पुरानी रंजिश में शख्स ने दो बच्चों का गला घोंटा, कुदरत ने किया अनोखा इंसाफ

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स दो बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर खेतों में ले गया, जहां उसने दोनों का गला दबा दिया। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी हालत गंभीर है। खास बात है कि आरोपी भी सड़क हादसे में माना गया। पढ़िये यह सुसाइड का मामला या कुदरत का इंसाफ...;

Update: 2022-12-22 08:54 GMT

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स दो बच्चों को चॉकलेट देने के बहाने खेतों में ले गया और गला दबा दिया। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को आते देख आरोपी भाग निकला। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि वारदात के दो दिन बाद आरोपी ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग इसे कुदरत का इंसाफ बता रहे हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बरेली जिला पुलिस ने बताया कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौंटिया के रहने वाले फहीम नामक व्यक्ति की शादी 19 दिसंबर को हुई थी। इस शादी में शिरकत करने उसका मित्र नरेश यादव (32) भी आया था। नरेश बुधवार को फहीम के भतीजे सुबहान (5) और भांजे अमान (4) को चॉकलेट दिलाने के बहाने एक खेत में ले गया। यहां आरोपी ने दोनों बच्चों का गला घोंट दिया। इस दौरान बच्चों की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो नरेश उन्हें छोड़कर भाग गया।

दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुबहान को मृत घोषित कर दिया। अमान की हालत भी गंभीर थी, लिहाजा उसे भी रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने अमन को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 

आरोपी की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने आरोपी नरेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार की रात नरेश यादव बुधवार देर रात लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नरेश का एक रिश्तेदार फहीम के पास वेल्डिंग का काम करता था। काम करने के दौरान नरेश के रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसके बाद से नरेश को लगता था कि इस मौत के लिए फहीम जिम्मेदार है। हालांकि बाद में समझौता हुआ, लेकिन वो रंजिश पाले रखा था कि समय आते ही बदला लेगा। 

पुलिस ने बताया कि फहीम की शादी 19 दिसंबर को हुई थी। नरेश ने फहीम से बदला लेने के लिए उसके भतीजे की हत्या कर दी, जबकि उसके भांजे का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि नरेश ने आत्महत्या की है या वो दुर्घटना का शिकार हुआ है, इसकी भी जांच की जा रही है। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News