Beating Retreat Ceremony: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह, एक हजार ड्रोन के साथ शानदार प्रदर्शन, देखें कैसा रहा नजारा
बीटिंग रिट्रीट समारोह शाम 5.15 बजे विजय चौक पर शुरू हुआ। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल हुए।;
23 जनवरी से शुरू हुआ गणतंत्र दिवस (Republic Day) का समारोह शनिवार की शाम दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony) के साथ समापन हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पहली बार लेजर शो का आयोजन किया गया।
बीटिंग रिट्रीट समारोह शाम 5.15 बजे विजय चौक पर शुरू हुआ। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल हुए। सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर भी इसका हिस्सा बने। बीटिंग रिट्रीट समारोह में स्वदेश निर्मित एक हजार ड्रोन दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे। भारत चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत ड्रोन के जरिए ऐसा कार्यक्रम करने वाला चौथा देश बन जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह औपचारिक रूप से समारोह के माध्यम से समाप्त होता है।
समारोह में 1000 ड्रोन के जरिए लेजर शो का आयोजन हुआ
लगभग 1,000 स्वदेश निर्मित ड्रोन समारोह का हिस्सा लिया। हर साल गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ होता है। इस कार्यक्रम के दौरान तीनों सेनाएं मौजूद रहती हैं। इस बार बीटिंग रिट्रीट समारोह में 10 मिनट का ड्रोन शो रखा गया। दस मिनट का यह शो पूरे बीटिंग रिट्रीट का हाईलाइट किया।
#WATCH | Drone show during the Beating Retreat ceremony at Vijay Chowk, Delhi pic.twitter.com/rRDhDsPevc
— ANI (@ANI) January 29, 2022
Delhi: 1000 Made in India drones make different formations as part of the Beating Retreat ceremony at Vijay Chowk pic.twitter.com/4a30cu0qQu
— ANI (@ANI) January 29, 2022