रेल से यात्रा करने के लिए बदलेंगे नियम, 12 घंटे पहले आरोग्य सेतू ऐप पर देनी होगी स्वास्थ्य की जानकारी
प्रधान मंत्री के द्वारा कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉक-डाउन की समय अवधि को बढ़ा दिया है। इस घोषणा करने के साथ ही रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए सभी यात्री ट्रेनें कैसिंल कर दी है। साथ ही रेल सेवा कब शुरू होगी,यह फैसला आने वाले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के हिसाब से लिया गया जाएगा। लेकिन आने वाले रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के बीच क्या सर्तक व सावधानी रखनी है।;
प्रधान मंत्री के द्वारा कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक लॉक-डाउन की समय अवधि को बढ़ा दिया है। इस घोषणा करने के साथ ही रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए सभी यात्री ट्रेनें कैसिंल कर दी है। साथ ही रेल सेवा कब शुरू होगी,यह फैसला आने वाले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के हिसाब से लिया गया जाएगा। लेकिन आने वाले रेल यात्रा के दौरान यात्रियों के बीच क्या सर्तक व सावधानी रखनी है।
इसके लेकर रेलवे की ओर से कवायद भी शुरू हो गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में जब भी रेल यात्रा शुरू होगी। इस दौरान कई नियमों का रेल यात्रियों को पालन करना होगा। इसमें रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर करने से पहले 12 घंटे पहले आरोग्य ऐप पर अपना हेल्थ स्टेट्स बताना होगा।
इसके बाद ही वह सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही रेल यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। जिससे की स्वस्थ यात्रियों को ट्रेनों में सफर कर सके। साथ ही कोरोना वायरस का संक्रमण रेल यात्रियों में न फैले इसको लेकर कवायद भी शुरू होगी है।