Bengal Election 2021: गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को गृह मंत्री अमित शाह दी श्रद्धांजलि, TMC ने उठाए सवाल

Bengal Election 2021: बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2020-12-20 08:22 GMT

Bengal Election 2021: बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को गृह मंत्री अमित शाह श्रद्धांजलि दी। वहीं शाह बीरभूम जिले में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह लंबा रोड शो करेंगे। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने अमित शाह पर निशाना साधा है। गुरुदेव से ऊपर अमित शाह की तस्वीर कैसे लगाई गई। टीएमसी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है।

टीएमसी ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में भाजपा ने जो पोस्टर लगाए हैं उन सभी पर टैगोर से ऊपर अमित शाह की तस्वीर क्यों लगाई गई है। क्या वो गुरुदेव से बड़े हैं। बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगौर का अपमान किया। 

Tags:    

Similar News