Bengal Panchayat Elections में हुई हिंसा बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए राज्यपाल, शाह से कर सकते हैं मुलाकात

Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में हिंसा हुई। हिंसा के बाद दिन भर कानून-व्यवस्था के जायजा लेने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने कहा कि जो हालात दिख रहे हैं, वो काफी परेशान करने वाले हैं।;

Update: 2023-07-09 14:02 GMT

Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनावों में एक बार फिर हिंसा हुई है। हिंसा के बाद दिन भर कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने कहा कि जो हालात दिख रहा हैं, वो काफी परेशान करने वाले हैं। इसके बाद राज्यपाल अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वहां हिंसा है, वहां हत्या हुई है वहां फोर्स है, धमकी है। साथ ही राज्यपाल ने कहा कि हमें गरीबी को मारना चाहिए। इसके बजाय हम गरीब को ही मार रहे हैं।

हिंसा के आरोपों को किया खारिज

टीएमसी नेताओं ने चुनावी हिंसा के आरोपों को खारिज कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही ये दावा किया है कि विपक्षी पार्टियां और कुछ मीडिया कर्मी चुनावों को बदनाम करने के लिए हिंसा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने कहा है कि विपक्षी दल पूरी चुनावी प्रक्रिया को हिंसक बताने में लगे हुए है। साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव का श्रेय आम जनता को जाता है।

ये भी पढ़ें... BSF को सूचना मिलती तो बंगाल में नहीं भड़कती हिंसा, पढ़िये DIG का चौंकाने वाला खुलासा

चुनावी हिंसा में 13 लोगों की मौत

शनिवार को हुए पंचायती चुनाव के दौरान राज्य भर में हिंसा हुई है। इस हिंसक झड़प में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे है। हिंसा के सबसे प्रभावित इलाकों में कूच बिहार, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद के साथ मालदा और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।       

Tags:    

Similar News