Bengal violence: बंगाल हिंसा मामले में पुलिस ने की 42 FIR दर्ज, 200 हुए गिरफ्तार, नूपुर शर्मा को भेजा नोटिस

नूपुर शर्मा के बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर सिलसिलावार देश के कई राज्यों में हिंसा की खबरे आ रही हैं। बंगाल में दूसरे दिन भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने 200 लोगों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2022-06-13 10:28 GMT

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दूसरे दिन भी हिंसा भड़की (Violence) हिंसा के बाद सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 42 मामले दर्ज किए गए हैं। फिलहाल, अभी कई इलाकों में हालात काबू में हैं। वहीं कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। 

बंगाल में हिंसा के बाद स्थिति काबू में

पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीपी मनोज मालवीय ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अब तक 42 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति कंट्रोल में है। इस बीच, कोलकाता पुलिस ने  नुपुर शर्मा को एक टीवी डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

नूपुर को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस

पुलिस ने बताया कि उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया है। नूपुर के बयान के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया बंगाल में दो दिन हिंसा भड़की, बीते रविवार को नादिया इलाके में एक लोकल ट्रेन को निशाना बनाया गया था। तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। 

Tags:    

Similar News