Prophet Muhammad Row: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, नदिया में ट्रेन पर किया जमकर पथराव
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नदिया जिले के बेथुआदहारी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। रविवार को नदिया (Nadia) जिले में एक रेलवे स्टेशन (railway station) को कुछ लोगों के ग्रुप ने निशाना बनाया। यहां रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन के प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में सड़क जाम करने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की। जिसमें से कुछ लोग स्टेशन पर घुस गए। भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, जिसकी वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नदिया जिले के बेथुआदहारी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है। ये ग्रुप भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान का विरोध कर रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम में फ्लैग मार्च किया और झारखंड के इन दो जिलों में किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए एहतियात के तौर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि लोगों में विश्वास जगाने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इससे पहले शुक्रवार को हावड़ा के कई हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को 13 जून तक निलंबित कर दिया। इस दौरान पुलिस स्टेशन पर हमला किया और कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई। हावड़ा के पंचला बाजार में ताजा हिंसा भड़क गई थी।