Rajasthan CM Oath: थोड़ी देर में राजस्थान के सीएम पद की शपथ लेंगे भजन लाल शर्मा, समारोह में PM मोदी और अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
बीजेपी के दिग्गज नेता भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज यानी 15 दिसंबर को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) के रूप में शपथ लेंगे। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 12 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगा।;
Rajasthan CM Oath Today: बीजेपी के दिग्गज नेता भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज यानी 15 दिसंबर को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Rajasthan New CM) के रूप में शपथ लेंगे। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक, यह शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छह राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक बैरवा को उपमुख्यमंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।
ये है राजस्थान के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा कार्यक्रम
-राजस्थान की नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में होगा।
-यह शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा।
-इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।
-ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में व्यापक सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था की गई है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के समारोह देखने की संभावना है।
-बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है।
-भरतपुर जिले के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने पहले कहा था कि राजस्थान में नई भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर काम करेगी।
25 नवंबर को हुआ था विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव हुआ था। बीजेपी ने 115 सीटें जीतीं थी। जबकि, सत्तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ 69 सीटें हासिल हुईं थी।
ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach: ललित झा ने किया सरेंडर