Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा, अब सरकारी की मंजूरी का इंतजार!
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने कोविड-19 नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) का तीसरा चरण पूरा कर लिया है।;
कोरोना (Coronavirus) की रोकधाम के लिए अब एक और दवा को मंजूरी मिलने का इंतजार हो रहा है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने कोविड-19 नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) का तीसरा चरण पूरा कर लिया है। यह एक पहली वैक्सीन होगी, जो नाक से ली जाएगी। नेजल स्प्रे बताया जा रहा है। इसी जानकारी भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एलाने दी है।
कृष्णा एला ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 नेजल वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और कंपनी अगले महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को डेटा भेजेगी। ताकि वहां से नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल सके। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि हमने अभी-अभी क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया है। डेटा एनालिसिस चल रहा है। अगले महीने हम डेटा को रेगुलेटरी एजेंसी को सबमिट कर देंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हमें अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद वैक्सीन को लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन की बूस्टर डोज इम्युनिटी देती है। मैं हमेशा कहता हूं कि हर टीकाकरण के लिए बूस्टर डोज एक चमत्कारी डोज है। पहले बच्चों में भी दो डोज ज्यादा इम्युनिटी नहीं देती। लेकिन तीसरी डोज बच्चे को अच्छा रिस्पॉन्स देती है। युवाओं के लिे भी यह बेहतर है। तीसरी डोज बहुत जरूरी है। बता दें कि जनवरी 2022 में भारत के ड्रग कंट्रोलर ने भारत बायोटेक को अपने कोविड-19 नेजल वैक्सीन पर स्टैंडअलोन तीसरे चरण के लिए परीक्षण करने की अनुमति दी थी।
भारत बायोटेक के अध्यक्ष ने इंटव्यू के दौरान दावा किया है कि हमारी नेजल वैक्सीन एक गेम चेंजर है, क्योंकि यह न केवल लोगों को खतरनाक वायरस संक्रमण से बचाएगा। बल्कि वायरस के प्रसार को भी रोकेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।