महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर आपस में भिड़े 48 वाहन, CM ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात को एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bengaluru Highway) पर रात को 48 वाहन आपस में टकरा गए।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बढ़ी खबर सामने आई है। यहां पुणे में रविवार रात को एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। पुणे-बेंगलुरु हाईवे (Pune-Bengaluru Highway) पर रात को 48 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
वही राज्य के मुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने इस दर्दनाक हादसे की जांच के आदेश दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ड्राइवर ने अपने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। यह ट्रक कई वाहनों से टकरा गया जिससे यह भयानक हादसा हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नावले पुल पर ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना में 10 से 15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वही इस हादसे में 48 वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। जिसमे ज्यादातर कारें शामिल है। उन्होंने कहा इस भीषण हादसे के बाद पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रशासन के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कर यातायात बहाल किया।