Gujarat Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा एक्शन, 7 नेताओं को किया सस्पेंड, सामने आई ये बगावत

गुजरात में पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होना है। इसी बीच बीजेपी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सात बागी नेताओं को पार्टी से निकल दिया गया है।;

Update: 2022-11-20 09:18 GMT

कुछ ही दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने वाले है। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा। इसी बीच बीजेपी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सात बागी नेताओं को पार्टी से निकल दिया गया है। इन नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी और निर्दलीय चुनाव के लिए नामांकन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वाघोडिया से 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव, अरविंद लाडानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, जूनागढ़ जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक धवल सिंह झाला समेत 7 नेताओं को पार्टी से निलंबित (BJP Leader Suspended) कर दिया गया है। इस बागी नेताओं को समझाने की लाख कोशिश की गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह जीद पर अड़े रहे जिसके बाद बीजेपी (BJP) एक्शन मोड में आ गई और रविवार को भाजपा आलाकमान के आदेश पर इन सातों नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।

बताया जा रहा है ये नेता चुनाव (Gujarat Election) में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. इस बीच उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया था। जिसके बाद पार्टी ने इन पर कार्रवाई की है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.

Tags:    

Similar News