कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा का बड़ा ऐलान, कल सौपेंगे मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा

ठेकेदार संतोष पाटिल (Santosh Patil) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में घिरे कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि वह कल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( Basavaraj Bommai) को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।;

Update: 2022-04-14 14:35 GMT

ठेकेदार संतोष पाटिल (Santosh Patil) की आत्महत्या (Suicide) के मामले में घिरे कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा कि वह कल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ( Basavaraj Bommai) को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कल मैं मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप रहा हूं। सहयोग के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं।"

ईश्वरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के आलाकमान सहित किसी को भी शर्मिंदा नहीं करना चाहते है। आपको बता दें कि कर्नाटक की मौत के मामले में बोम्मई सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम आने से उनके खिलाफ तमाम मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह फैसला लिया है। ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य मंत्री केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग उठा रहा है।

वही दूसरी ओर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के सांसद बिनय विश्वम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर मंत्री केएस ईश्वरप्पा को राज्य कैबिनेट से हटाने और ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के खिलाफ केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि संतोष पाटिल ने 12 अप्रैल को उडिपी के एक लॉज में 'कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा और उनके सहयोगियों बसवराज और रमेश द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

Tags:    

Similar News