गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका- लुइजिन्हो फलेरो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, ममता की तारीफ में पढ़ें कसीदे

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फलेरो (Congress leader Luizinho Faleiro) ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) की तारीफ में कसीदे पढ़े थे।;

Update: 2021-09-27 10:07 GMT

Goa Assembly Election 2022: गोवा में अलगे साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने जा रहे हैं। लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Goa Chief Minister) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइज़िन्हो फलेरो (Luizinho Faleiro) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक लुइज़िन्हो फलेरो के ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो होने की उम्मीद है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता लुइज़िन्हो फलेरो (Congress leader Luizinho Faleiro) ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamata Banerjee) की तारीफ में कसीदे पढ़ें थे। ऐसे सियासी गलियों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि लुइज़िन्हो फलेरो टीएमसी पार्टी (TMC Party) को ज्वाइंन कर सकते हैं। कांग्रेस नेता ने पार्टी से इस्तीफे (resigning) देने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) में पीड़ित था। मैं चाहता हूं कि गोवा की जनता की यह पीड़ा खत्म हो। मैं दुख भरे मौन में था। यदि मेरी पीड़ा इतनी ही थी तो उन गोवा की जनता की दुर्दशा की कल्पना (imagine) कीजिए जिन्होंने कांग्रेस को सत्ता (Power) के लिए वोट दिया था।

लुइज़िन्हो फलेरो ने कहा कि आइए इस दुख (Misery) को समाप्त करें और गोवा (Goa) में एक नया सवेरा लाएं। मैं बूढ़ा हो सकता हूं, लेकिन मेरा खून (blood) जवान है। लुइज़िन्हो फलेरो ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं नावेलिम विधानसभा (Navalim Assembly) के लोगों को मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। भविष्य की सभी कोशिशों में उनके निरंतर समर्थन की उम्मीद करता हूं।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में त्रिपुरा के कांग्रेस प्रभारी रहे लुइज़िन्हो फलेरो तृणमूल कांग्रेस के लिए राज्य में बड़े मददगार साबित हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो लुइज़िन्हो फलेरो त्रिपुरा में टीएमसी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं। एक संबोधन के दौरान लुइज़िन्हो फलेरो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्ट्रीटफाइटर बताया था। साथ इस दौरान उन्होंने कहा कि वह विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News