गोवा कांग्रेस पर छाए संकट के बादल, कई विधायक थाम सकते हैं बीजेपी का दामन!

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बाद अब गोवा में कांग्रेस (Goa Congress) के विधायकों के टूटने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि पार्टी के 9 विधायक भाजपा (bjp) का दामन थाम सकते है। हालांकि पार्टी किसी भी तरह की टूट से इनकार कर रही है।;

Update: 2022-07-10 10:58 GMT

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बाद अब गोवा में कांग्रेस (Goa Congress) के विधायकों के टूटने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि पार्टी के 9 विधायक भाजपा (bjp) का दामन थाम सकते है। हालांकि पार्टी किसी भी तरह की टूट से इनकार कर रही है। गोवा में कांग्रेस (Congress) के 11 विधायक हैं। अगर 9 विधायक बीजेपी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधायक रह जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विपक्ष के नेता माइकल लोबो और कांग्रेस के अन्य विधायक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कामत और लोबो दोनों ने इस बात से इनकार किया कि वे भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को भाजपा में ले जाने का फैसला पार्टी आलाकमान ने लिया है।

सूत्रों ने बताया कि अयोग्यता से बचने के लिए सामूहिक रूप से भाजपा (bjp) में जाने का फैसला किया गया है। दरअसल, गोवा के 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 11 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 20 और एमजीपी के 2 सदस्य और तीन निर्दलीय हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि गोवा में कांग्रेस के कई विधायकों के सत्ता में आने और बीजेपी में शामिल होने को पूरी तरह अफवाह बताया।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि शनिवार को पार्टी के 11 विधायकों के साथ पणजी के एक होटल में हुई बैठक का अनुमान से कोई लेना-देना नहीं है। बैठक सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले हुई थी।    

Tags:    

Similar News