Big Breaking: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम टाले, CBSE से भी किया परीक्षा टालने का आग्रह
Maharashtra Board Exams 2021: कोरोना वायरस के चलते सोमवार को महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।;
Maharashtra Board Exams 2021: कोरोना वायरस के चलते सोमवार को महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने सीबीएसई से आग्रह किया है कि आप भी परीक्षाएं टाल दें। महाराष्ट्र सरकार ने एक घोषणा में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र एसएससी की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के बारे में फर्जी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर चौतरफा खबरें फर्जी हैं। हम अब एग्जाम को रद्द कर रहे हैं।
एक फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि एक आपातकालीन बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। फर्जी ट्वीट में कहा गया कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को असाइनमेंट जमा करने होंगे और फिर उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा।
इस फर्जी ट्वीट के बाद शिक्षा मंत्री ट्वीट किया कि छात्रों को इस तरह की गलत सूचना पर विश्वास नहीं करना चाहिए। मुझे पता चला है कि परीक्षा के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। सभी लोग केवल ऑरिजनल ट्विटर हैंडल के ट्वीट पर विश्वास करें। आगे लिखा कि'हम सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और कैंब्रिज बोर्डों से आग्रह करते हैं कि इन एग्जाम को रद्द किया जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीते दिनों छात्रों के अभिभावकों ने एग्जाम न कराने की मांग की थी।