Breaking : केंद्र में सीधी नहीं सुशील मोदी की एंट्री, राज्यसभा उपचुनाव के लिए एक इंजीनियर ने भरा नामांकन, महागठबंधन रहा खाली
पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुशील मोदी के खिलाफ एक इंजीनियर ने नामांकन भरा है।;
Rajya Sabha By Election: पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुशील मोदी के खिलाफ एक इंजीनियर ने नामांकन भरा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बाद राज्यसभा की एक सीट एनडीए की तरफ से खाली हो गई थी। जिसके लिए राज्यसभा का उपचुनाव रिक्त सीटों के लिए किया जा रहा है। बिहार से एनडीए ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मैदान में उतारा है। वहीं उनके सामने महागठबंधन ने किसी को नहीं उतारा।
लेकिन नामांकन के आखिरी दिन एक इंजिनीयर ने नामांकन पत्र भरा है। महागठबंधन की ओर से कोई कैंडिडेट नहीं उतारा गया। ऐसे में एक इस शख्स का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है तो सुशील मोदी के सामने मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।