BJD के NDA में शामिल होने पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा नित एनडीए की सरकार बनने के बीच नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से गंठबंधन के संकेत पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2019-05-22 04:54 GMT

लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा नित एनडीए की सरकार बनने के बीच नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से गंठबंधन के संकेत पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बड़ा बयान दिया है।

एएनआई के बातचीत के बीच भुवनेशर में बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बोलते हुए कहा कि मेरी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलने का भरोसा है।

आगे कहा कि हम एनडीए के सहयोगियों के साथ सरकार बनाएंगे। अगर राष्ट्रीय मूड को देखते हुए अन्य पार्टियां भी इसमें शामिल होना चाहती हैं, तो मुझे लगता है कि बीजेपी खुले दिमाग से काम करेगी। 

उन्होंने इशारों इशारों में बीजेडी को एनडीए में शामिल होंने के संकेत दे दिए हैं। 23 मई को अगर नतीजे एग्जिट पोल जैसे ही आते हैं तो संभावना है कि एनडीए का कुनबा और बढ़ जाए।

लेकिन अब देखना होगा कि आखिर 23 मई को आने वाले नजीजों से किसकी सरकार बनेगी। वहीं भाजपा कार्यालयों में कई जगहों पर जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News