BJD के NDA में शामिल होने पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा का बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा नित एनडीए की सरकार बनने के बीच नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से गंठबंधन के संकेत पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बड़ा बयान दिया है।;
लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा नित एनडीए की सरकार बनने के बीच नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से गंठबंधन के संकेत पर बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बड़ा बयान दिया है।
एएनआई के बातचीत के बीच भुवनेशर में बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बोलते हुए कहा कि मेरी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि हमें 300 से अधिक सीटें मिलने का भरोसा है।
आगे कहा कि हम एनडीए के सहयोगियों के साथ सरकार बनाएंगे। अगर राष्ट्रीय मूड को देखते हुए अन्य पार्टियां भी इसमें शामिल होना चाहती हैं, तो मुझे लगता है कि बीजेपी खुले दिमाग से काम करेगी।
BJP's Baijayant Jay Panda on being asked if BJD will support NDA: My Party Pres has said that we are confident of getting more than 300 seats. We'll form the govt with NDA allies. If other parties seeing the national mood want to also join in, I think, BJP will keep an open mind pic.twitter.com/Vp9UInQ4bn
— ANI (@ANI) May 22, 2019
उन्होंने इशारों इशारों में बीजेडी को एनडीए में शामिल होंने के संकेत दे दिए हैं। 23 मई को अगर नतीजे एग्जिट पोल जैसे ही आते हैं तो संभावना है कि एनडीए का कुनबा और बढ़ जाए।
लेकिन अब देखना होगा कि आखिर 23 मई को आने वाले नजीजों से किसकी सरकार बनेगी। वहीं भाजपा कार्यालयों में कई जगहों पर जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App