योगी सरकार का बड़ा फैसला: सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh Governmnet) सड़क किनारे बने सभी धर्मिक स्थलों को हटाने में मूड में है। राज्य सरकार के गृह विभाग (Home department) का ने आज इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण (Encroachment) हटाया जाएं।;

Update: 2021-03-11 15:33 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh Governmnet) सड़क किनारे बने सभी धर्मिक स्थलों को हटाने में मूड में है। राज्य सरकार के गृह विभाग (Home department) का ने आज इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण (Encroachment) हटाया जाएं। ताकि सड़क के किनारे बने धामिक स्थलों को तुरंत हटाया जाए ताकि किसी भी मुसाफिर को कोई परेशान का सामना ना करने पड़े।

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Chief Secretary Home Avneesh Awasthi) ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क के किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिया है। सड़क किनारे धार्मिक स्थलों (Religious Sites) के नाम पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इस मामले पर सभी जिलाधिकारियों से 14 मार्च तक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार की ओर से अयोध्या के विकास का खाका तैयार कर लिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ पूरे अयोध्या में भगवान राम से जुड़ी हुई तमाम योजनाओं पर काम शुरू होगा है। यही नहीं अयोध्या में भगवान राम के नाम का विश्वविद्यालय बनाने की भी तैयारी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भगवान राम विश्वविद्यालय में भगवान राम से जुड़ी तमाम मान्यताएं, संस्कृति, ग्रंथ और हिंदू धर्म के बारे में पढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News