खुलासा! महंत नरेंद्र गिरी के रूम तक पहुंची CBI टीम, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ली कब्जे में
महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri President) की मौत के बाद अब इस मामले की जांच के लिए सीबीआई (CBI) टीम उनके घर के रूम तक पहुंची और जांच शुरू की।;
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (All India Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri President) की मौत के बाद अब इस मामले की जांच के लिए सीबीआई (CBI) टीम उनके घर के रूम तक पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान कमरे में लगे सीसीटीवी (CCTV) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक मठ के अंदर कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनकी जांच के लिए डीवीआर को टीम अपने साथ कब्जे में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मठ के अंदर कई सीसीटीवी कैमरे खराब थे। सीबीआई को मठ की पहली मंजिल पर कमरे से नीचे रास्ते में लगे महंत नरेंद्र गिरि के सीसीटीवी कैमरे से कोई वीडियो नहीं मिला है। निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने बताया कि यहां कुल 16 कैमरे लगाए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल, अभी भी मामले की जांच हो रही है। नरेंद्र गिरि का शव उनके कमरे में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला था। जिसके बाद कहा जा रहा था कि नरेंद्र गिरि की हत्या हुई या कुछ ने कहा ये आत्महत्या है। अब इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है। सीबीआई के संयुक्त निदेशक ने बताया कि नरेंद्र गिरि की मौत हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी जांच की जा रही है। सीबीआई मुख्य आरोपी स्वामी आनंद गिरि से पूछताछ करेगी।