Big News: अब सभी को मिलेगी 'प्राणवायु', PM CARES से शुरू होंगे 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

देश में ऑक्सीजन किल्लत के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पीएम केयर्स (PM CARES) से 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Gneration Plant) शुरू होंगे।;

Update: 2021-04-25 08:29 GMT

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव को हिला दिया है। देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन संकट के बाद अब केंद्र सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए प्राणवायु के प्लांट लाने इजाजत दे दी है। पीएम केयर्स (PM CARES) से 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Gneration Plant) शुरू होंगे।

पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देशभर में 551 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र बनाए जाएंगे, ये सभी संयंत्र जिला मुख्यालयों के सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन के 551 प्लांट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की देखरेख में लगाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी ऑक्सीजन संयंत्र जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करें। इससे पहले पीएम केयर्स फंड से 162 प्लांट लगाने के लिए 201 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक ही ऑक्सीजन प्लांट है।

जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्य कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांग रहे हैं, जिसे देखते हुए केंद्र ने ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी है। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के पीएम के निर्देश हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ ने बताया कि इन-हाऊस-कैप्टिव ऑक्सीजन हर दिन इन जिलों में ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करेगी। इसके अलावा चिकित्सा ऑक्सीजन कैप्टिव ऑक्सीजन जनरेशन के लिए टॉप-अप का काम करेगी। इससे कई अस्पतालों को मदद मिलेगी। 

Tags:    

Similar News