मोदी कैबिनेट 2.0: शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर मुलाकात का दौर जारी, विरोध के बावजूद पशुपति पारस भी पहुंचे

पीएम आवास पर कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं से नरेंद्र मोदी मुलाकात कर रहे हैं।;

Update: 2021-07-07 07:16 GMT

मोदी सरकार 2.0 का कैबिनेट विस्तार आज होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 5 से 6 के बीच बीजेपी के कई नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी। उससे पहले पीएम आवास पर कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं से नरेंद्र मोदी मुलाकात कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम आवास पर मोदी से मुलाकात की और अब मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, कपिल पाटिल पीएम आवास पर मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, अजय भट्ट, पशुपति पारस, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, शोभा करांडलजे, हिना गावित, अजय मिश्रा भी मुलाकात के लिए पीएम आवास पर पहुंचे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एलजेपी नेता चिराग पासवान के भारी विरोध के बावजूद भी मोदी कैबिनेट में पशुपति पारस को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि पारस भी मुलाकात के लिए दिल्ली में पीएम आवास पर पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में अनुराग ठाकुर को बड़ा पद दिया जा सकता है। जबकि नए साथियों को सिर्फ मंत्री पद ही जिया जाएगा। कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News