बड़ी खबर: मोदी सरकार को किसानों की धमकी, नतीजे आने तक जारी रहेगा आंदोलन, ये ऑफर का समय नहीं

किसानों ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि जब तक नतीजा नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।;

Update: 2020-12-01 12:58 GMT

मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों के साथ हुई बैठक में कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है। ऐसे में किसानों ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि जब तक नतीजा नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि अभी सरकार ने किसान संगठनों के सामने अपनी बात रखी है। लेकिन सरकार ने बातचीत के लिए समिति बनाने का प्रस्तवा रखा है, जिसे किसानों ने मानने से इंकार कर दिया है  

किसान संगठन ने साफ कहा है कि जब तक कोई परिणाम नहीं निकलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत को लेकर कहा कि समिति हर दिन चर्चा करेगी। वहीं किसानों को समिति से आपत्ति नहीं है। लेकिन उन्होंने सरकार के किसी भी ऑफर को मानने से साफ मना कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं। 

Tags:    

Similar News