बड़ी खबर: असम के नए मुख्यमंत्री होंगे हेमंता बिस्वा सरमा, आज शाम को 4 बजे राज्यपाल से मिलकर करेंगे सरकार बनाने का दावा पेश, कल लेंगे शपथ
रविवार को असम के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जो शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।;
बीती 2 मई को असम विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। रविवार को असम के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जो शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम के नए मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा होंगे। गुवाहाटी में उन्हें पार्टी नेताओं ने विधायक दल का नेता चुन लिया है और कल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद हैं। हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1.01 लाख मतों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर जीत हासिल की
जिनके नाम का पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रस्ताव रखा है और जिन्हें अब विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हो आए असम विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी एनडीए को बहुमत मिला था और वहीं अन्य दल को कम सीटें मिली थी। बीजेपी ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 6 सीटें जीतीं।