बड़ी खबर: जनवरी 2021 से हर हफ्ते बदलेंगे रसोई गैस सिलेंडर के दाम
इंडियन ऑयल कंपनियां साल 2021 से पेट्रोल डीजल की तरह रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हर हफ्ते बदलाव की योजना बन रही है।;
इंडियन ऑयल कंपनियां साल 2021 से पेट्रोल डीजल की तरह रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हर हफ्ते बदलाव की योजना बन रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे हर दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव होता है, वैसे ही हर हफ्ते एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक जनवरी 2021 से बदलते रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव के मद्देनजर ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव की योजना बनाई है। आम तौर पर एलपीजी सिलेंडर के दाम को हर महीने की 1 तारीख को बदला जाता है।
इस बीच, बीते एक दिसंबर को भी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किया गया था। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 15 दिसंबर को बढ़ गई थी। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर की कीमत अब 644 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 670 रुपये है। आईओसीएल वेबसाइट के अनुसार, पिछली बार एलपीजी सिलेंडर की गैर-सब्सिडाइज्ड कीमतों में जून में बदलाव हुआ था। जून में इसे दिल्ली में मई में 581 रुपये से बढ़ाकर 593 रुपये कर दिया गया था।