खुशखबरी: किसानों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, अब पीएम किसान योजना के अलावा 5000 रुपये और आएंगे खाते में
केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। खबर है कि अब पीएम किसान योजना के तहत मिल रहे 6000 के अलावा अब किसानों के खाते में 5000 भी आएंगे मिली।;
केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। खबर है कि अब पीएम किसान योजना के तहत मिल रहे 6000 के अलावा अब किसानों के खाते में 5000 भी आएंगे मिली। जानकारी के मुताबिक, यह पैसा सीधा किसानों के खाते में आएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने केंद्र सरकार से किसानों को 5000 रुपये देने के लिए कहा है। यह पैसा खाद खरीदने के लिए होगा। अब तक केंद्र सरकार खाद बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को सब्सिडी दिया करती थी। अब उसकी जगह हर किसान के खाते में 5000 खाद खरीदने के लिए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने केंद्र सरकार से कहा कि किसानों के खाते में सालाना 5000 सब्सिडी के तौर पर दिए जाएं। जिसकी सिफारिश उन्होंने केंद्र सरकार से की है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह पैसा भी पीएम किसान योजना की तरह किस्त में आएगा। पहली किस्त खरीफ की फसल शुरू होने पर और दूसरी किस्त रबी की फसल शुरू होने से पहले मिल जाएगी यानी कि किसानों के खाते में ढाई ढाई हजार रुपये साल भर में दिए जाएंगे।