किसान मोर्चा की बैठक खत्म: केंद्र सरकार से बातचीत के लिए बनाई 5 सदस्यों की कमेटी, ये हैं वो नाम, अगली बैठक 7 दिसंबर को
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक के दौरान एमएसपी पर बनने वाली कमेटी के लिए 5 किसान नेताओं के नामों को भेज दिया गया है।;
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Delhi's Singhu Border) पर संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) की अहम बैठक खत्म हो चुकी है।। सूत्रों से खबर मिली है कि किसान नेता सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) ने कहा कि एमएसपी पर मजबूत कमेटी बनी तो आंदोलन वापस होगा। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को लिस्ट भेजी है, इस लिस्ट में आंदोलन के दौरान शहीद हुए 702 मृत किसानों के नाम भेजे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान नेता योगेंद्र यादव ने मीटिंग से पहले कहा कि हम सब एक साथ आए थे और जीत कर ही जाएंगे। वहीं रविंदर पाल कौर ने भी बैठक के बाहर कहा कि उम्मीद है कि आज आंदोलन खत्म हो जाएगा। रविंदर महिला किसान नेता हैं। इस बैठक में 42 किसान संगठन शामिल हुए हैं।
बता दें कि किसान बैठक के दौरान एमएसपी पर बनने वाली कमेटी के लिए पांच नाम तय किए गए हैं। कमेटी के लिए राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, शिवकुमार कक्का और जोगेन्द्र सिंह उगराहां के नाम तय किए गए हैं। एमएसपी गारंटी कानून पर बनने वाली ये पांचों किसान नेता शामिल होंगे। अब किसानों की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी।एमएसपी समेत तमाम मुद्दों पर सरकार से बात करने के लिए 5 लोगों की यह कमेटी बनाई गई है।
हालांकि, एमएसपी को लेकर अभी नामों पर फैसला नहीं हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक सात दिसंबर को होगी। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि तीनों कानून किसान विरोधी और जनविरोधी हैं, जिसके कारण केंद्र को उन्हें निरस्त करना पड़ा, यह हमारे देश के किसानों की बहुत बड़ी जीत है। फिलहाल अभी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों ने केंद्र सरकार के सामने रखीं ये मांगें...
1. एमएसपी पर सरकार मजबूत कानून बनाए
2. बिजली संशोधन एक्ट वापस लिया जाए।
3. किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिवार को मिले मुआवजा।
4. दिल्ली के सिंघु बोर्डर पर एक स्मारक बनाया जाए।
5. 26 जनवरी और लखीमपुर खीरी के केस भी वापस लिए जाएं