दिल्ली में गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ की पत्नी बड़ा खुलासा, पिता ने भी दिया बड़ा बयान

अबु युसुफ के पिता ने बताया कि अबु यूसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है। जिसका 2 साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था।;

Update: 2020-08-23 07:47 GMT

दिल्ली में गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ की पत्नी ने बलरामपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है। अब यूसुफ की पत्नी ने बताया कि उनका पति किस तरह से बारूद को इकट्ठा कर रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पति का बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ की पत्नी ने कहा कि लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। वो मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए।

पिता ने लगाई माफी की गुहार

अबु युसुफ के पिता ने बताया कि अबु यूसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है। जिसका 2 साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था। उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा।

मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता। अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा। 

Tags:    

Similar News