बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, जानें किस बयान के बाद बढ़ी समस्या, बीजेपी ने घेरा
बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।;
बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते ही उन्होंने नीतीश सरकार के काम पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप दिया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुधाकर सिंह ने अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि किसान अपने खेतों में राज्य बीज निगम के बीजों का उपयोग करता है। उन्होंने बीज निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि विभाग में ऐसा कोई अंग नहीं है जो चोरी न करता हो। मंत्री ने कहा था कि मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटूंगा। लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है।
रामगढ़ में एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा था कि अगर उनके विभाग का कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसे जूतों से पीटा जाता है। उसके बाद जो भी कार्रवाई की जाए, वह मुझ पर छोड़ दें। सुधाकर सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने नीतीश सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने मंत्री पद संभालने के बाद अपने विभाग के अफसरों को चोर बताते हुए खुद को चोरों का सरदार कह दिया था।
इससे पहले कृषि मंत्री अपने बयानों को लेकर राज्य में काफी चर्चा में रहे हैं। मंत्री ने पिछले महीने एक बैठक में अपने ही विभाग पर सवाल उठाए थे और कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं। वह चोरों का मुखिया है। उसने कहा था कि उसके ऊपर भी कई चोर हैं। हालांकि उनके इस बयान के बाद नीतीश सरकार की काफी आलोचना हुई थी।