Bihar Election: बिहार में हुई रैलियों में पीएम मोदी ने बार-बार किया स्वामित्व कार्ड का जिक्र , जानें इसके बारे में

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है। सबसे पहले बिहार के सासाराम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कई बार अपने भाषण में स्वामित्व योजना का जिक्र किया।;

Update: 2020-10-23 13:11 GMT

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है। सबसे पहले बिहार के सासाराम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कई बार अपने भाषण में स्वामित्व योजना का जिक्र किया। इस योजना के बारे में लोगों को बताया और वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में जानकारी भी जुटा रहे हैं।

पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में स्वामित्व योजना में सब कुछ टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया जा रहा है। अब इसके माध्यम से गांव के हर एक व्यक्ति को उसके घर का, उसकी जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया जाएगा यानी कि अब गांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपने मकान और जमीन का खुद मालिक होगा।

उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड मिलेंगे, तो किसी के घर पर कब्जा नहीं होगा। जल्द ही उसे भी बिहार चुनाव के बाद लागू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड भी सौंपा था। जिसमें गांव में रहने वाले व्यक्ति अपनी जमीन का खुद मालिक होगा और वह अपनी जमीन पर लोन के लिए भी आवेदन कर सकेगा।

क्या है स्वामित्व कार्ड?

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी और बीते एक सप्ताह पहले ही उन्होंने स्वामित्व कार्ड लोगों को बांटे थे। इस कार्ड के माध्यम से सिर्फ अभी 6 राज्यों के गांव के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अगले 4 साल में इस योजना के तहत कम से कम साढ़े छह लाख गांव को इसमें शामिल किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News