बिहार चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, अगर आपके पास मुद्दे नहीं तो मुंबई से भेज देंगे पार्सल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना पार्टी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।;
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना पार्टी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई से बिहार चुनाव के लिए कुछ मुद्दों को भेज सकते हैं। यदि उन्हें मुद्दे नहीं मिल रहे हैं। साथ ही शिवसेना बिहार के चुनाव में अपने उम्मीदवार भी उतार सकती है। जिसकी घोषणा 3 दिनों के अंदर हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यदि बिहार के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो मुंबई से कुछ पार्सल भेज सकते हैं। बिहार में अभिनेता सुशांत की मौत को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी हो रही है।
शिवसेना ने कहा कि बिहार का चुनाव विकास के मुद्दों पर होना चाहिए। कानून व्यवस्था और सुशासन पर होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि बिहार चुनाव में शिवसेना पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। सीएम उद्धव ठाकरे 2 से 3 दिनों अंदर घोषणा कर देंगे कि बिहार में शिवसेना चुनाव लड़ेगी या नहीं।