Big News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत 18 कोरोना पॉजिटिव, सीएम नीतीश के जनता दरबार में भी मिले संक्रमित
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) समेत 18 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।;
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) समेत 18 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मांझी की पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहु दीपा मांझी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके परिवार के कुछ सदस्य बीते कुछ सप्ताह से सर्दी और बुखार से पीड़ित हैं। इसे देखते हुए सभी लोगों की कोरोना जांच की गई। कोरोना जांच के बाद जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू समेत 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
गया जिले के जीतन राम मांझी के पैतृक आवास महाकार में सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है और सभी सुरक्षित हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 6 फरियादी, होटल का स्टाफ और पुलिस कर्मी शामिल हैं। जनता दरबार में मिले कोरोना केसों के बाद सीएम नतीश कुमार ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। ये भी लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। अब कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।
बता दें कि कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं। ऐसे में अन्य राज्यों में जहां कोरोना को लेकर पाबंधियां जारी हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार भी सख्त नियमों को लगा सकती हैं। संकेत हैं कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कई पाबंदियों को लगाया जा सकता है।