Rajya Sabha By-Polls : संसद में हुई बीजेपी नेता सुशील मोदी की एंट्री, राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए, दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड
Rajya Sabha By-Polls : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। जिसके बाद उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।;
Rajya Sabha By-Polls : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। जिसके बाद उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। आज सुशील मोदी को राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद एक सर्टिफिकेट दिया गया है। इस मौके पर सीएम नीतिश कुमार भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील कुमार मोदी राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं। उन्हें सर्टिफिकेट मिलने के दौरान खुद सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाल और रेणु देवी समेत कई भाजपा नेता और मंत्री मौजूद रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि सुशील मोदी के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। वो ऐसे नेता बन गए हैं, जो विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और अब राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। बीते दिनों लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद ये राज्यसभा की सीट खाली रह गई थी।