Bihar Legislative Council Election: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और आएगा परिणाम
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने पीसी कर इसकी जानकारी साझा की;
चुनाव आयोग (Election commission) ने बुधवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने पीसी कर इसकी जानकारी साझा की। विधान परिषद के चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन और एनडीए पहले ही विधान परिषद की 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है।
चुनाव आयोग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने 4 अप्रैल 2022 को वोटिंग होगी और 7 अप्रैल को चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल बताते हुए कहा कि 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। तभी से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार 16 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी। उम्मीदवारों 21 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 4 अप्रैल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 7 पर परिणामों की घोषणा हो जाएगी।
इस चुनाव में एनडीए 12 सीटों से चुनाव लड़ रही है। इसमें पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार शामिल हैं। जबकि जनता दल (यूनाइटेड) पटना समेत 11 सीटों से चुनावी मैदान में है। वहीं आरजेडी ने भी पहले ही 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बिहार विधान परिषद चुनावों के लिए कर दी है। इस बार चुनाव में सीपीआई पार्टी भी चुनावी मैदान में है।