Bihar: पश्चिम चंपारण में भीड़ ने पुलिस थाने में लगाई आग- एक पुलिसकर्मी की मौत, जानें पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि शनिवार को भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।;
बिहार (Bihar) में पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बेतिया में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गई। पुलिस हिरासत (Police Custody) में व्यक्ति की मौत से गुस्साए लोगों ने बलथर पुलिस थाने (Balthar Police Station) में आग लगी दी और कई पुलिस वाहन (Police Vehicles) भी फूंक दिए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि शनिवार को भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस थाने में मधुमक्खी के डंक से मौत हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाजरत बलथर के हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भीड़ ने थाने के सभी कक्षों का दरवाजा तोड़ दिया। जो जहां पर मिला उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने महिला बैरक पर भी हमला किया। लेकिन महिला बैरक का दरवाजा मजबूत होने की वजह से वे उसे तोड़ नहीं सके। थाने के अधिकांश सिपाही और अधिकारियों ने महिला बैरक में छुपकर जान बचाई।