RJD नेता श्याम रजक ने कहा- नीतीश सरकार गिराना चाहते हैं 17 JDU विधायक
बिहार की राजनीति में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चला रहा है। भाजपा और JDU के बीच अरुणाचल प्रदेश के मामले में तल्ख़ रिश्ते के बाद RJD के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को ऑफ़र देने का सिलसिला तेज हो गया है।;
बिहार की राजनीति में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चला रहा है। भाजपा और JDU के बीच अरुणाचल प्रदेश के मामले में तल्ख़ रिश्ते के बाद RJD के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को ऑफ़र देने का सिलसिला तेज हो गया है। इस कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता श्याम रजक ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है। श्याम रजक ने कहा है कि जेडीयू के विधायक भाजपा की कार्यशैली से नाराज हैं और बिहार की एनडीए सरकार को गिराना चाहते हैं।
श्याम रजक ने कहा है कि 17 जेडीयू विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और ये जल्द ही आरजेडी में शामिल होंगे। आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि जनता दल यूनाइटेड के 17 विधायक उनके जरिए आरजेडी के संपर्क में है और वे जल्द ही लालू प्रसाद की पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन दल बदल क़ानून को देखते हुए और विधायकों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बहुत जल्द ही वो संख्या पूरी हो जाएगी।
दूसरी तरफ मंगलवार को राजद के दो बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया। राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश जी आपकी सहयोगी पार्टी भाजपा आपको परेशान कर रही है आप बिहार की गद्दी का लोभ छोड़िए और केंद्र की राजनीति कीजिए। विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र की राजनीति करने में राजद पूरी ताक़त से नीतीश कुमार की मदद करेगा। इससे पहले राजद के नेता और बिहार विधानसभा के स्पीकर रह चुके उदय नारायण चौधरी ने बयान दिया था की नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए और खुद PM के उम्मीदवार बनें। केंद्र की राजनीति में राजद उनका साथ देगा।
बिहार में जारी सियासी बयानबाजी और राजद से लगातार मिल रहे ऑफर के बीच जेडीयू ने सफाई दी है। राजद के ऑफ़र पर JDU प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जो लोग चुनाव के पहले नालंदा की किसी सीट से नीतीश जी को चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे थे आज वो अचानक से बड़ा-बड़ा ऑफ़र कर रहे हैं। राजनीति में गद्दी के लिए इतनी हताशा तो जल्दी नहीं दिखती है, ये राजद नेताओं की गद्दी पाने की छटपटाहट है।
AP के घटनाक्रम से हैं नाराज
श्याम रजक ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश में जिस तरीके से जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को भाजपा ने अपने साथ शामिल करा लिया है उससे यह साफ हो गया है कि भाजपा नीतीश कुमार पर हावी हो गई है। श्याम रजक ने कहा कि इसी कारण से जेडीयू के विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं। श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ती जा रही है। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा जिस तरीके से जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को निगल गई यह इस बात का सीधा उदाहरण है कि किस तरीके से भाजपा नीतीश कुमार पर हावी हो रही है। बिहार में बीजेपी की जो कार्यशैली है उससे जनता दल यूनाइटेड के विधायक परेशान हैं। जेडीयू के विधायक चाहते हैं कि वह बीजेपी को अपने ऊपर हावी ना होने दें।