सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत
रास्ते में छोटी लाइन स्थित सृष्टि पैलेस के नजदीक आमने सामने से आ रही मोटरसाइकिलों की की भिडंत में एक के चालक की मौत हो गई।;
शहर के छोटी लाइन स्थित सृष्टि पैलेस के नजदीक मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर निवासी अंकुर जगाधरी स्थित निजी अस्पताल में नौकरी करता था। देर शाम वह रोज की तरह अस्पताल से छुट्टी करके वापस घर लौट रहा था।रास्ते में छोटी लाइन स्थित सृष्टि पैलेस के नजदीक सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल की उसके साथ भिडंत हो गई।
दोनों मोटरसाइकिलों के टक्कराने से अंकुर गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।