CPI (M) सचिव के बेटे ने ड्रग पेडलर के खाते में जमा की बेहिसाब धनराशि, ED ने किया गिरफ्तार

केरल (Kerala) के सीपीआई (एम) नेता कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियरी (Bineesh Kodiyeri) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि उन्होंने ड्रग पेडलर के खाते में बड़ी धनराशि जमा की है।;

Update: 2020-10-30 09:43 GMT

केरल (Kerala) के सीपीआई (एम) नेता कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोडियरी (Bineesh Kodiyeri) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि उन्होंने ड्रग पेडलर के खाते में बड़ी धनराशि जमा की है।

2 नवंबर तक हैं हिरासत में

जानकारी मिल रही है कि बिनेश कोडियरी को अदालत ने 2 नवंबर तक ईडी के रिमांड में भेज दिया है। ईडी ने जानकारी दी है कि उन्होंने एक बड़ी धनराशि ड्रग पेडलर के अकाउंट में भेजी है। इसके बाद पूछताछ में बिनेश ने ईडी के सामने सही जानकारी भी नहीं दी। ऐसे में ईडी ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर बिनेश को गिरफ्तार कर लिया है।

ड्रग रैकेट के आरोपी ने लिया था उनका नाम

जानकारी के लिए बता दें कि बेंगलुरु ड्रग रैकेट के आरोपी अनूप मोहम्मद ने पूछताछ के दौरान दिनेश का नाम लिया था। इसके बाद एनसीबी की पूछताछ में उसने बिनेश कोडियारी का नाम बताया। जानकारी मिल रही है कि बिनेश का नाम ड्रग पेडलर के कॉल लिस्ट में भी पाया गया था। जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई।

ईडी ऑफिस ने कहा है कि मोहम्मद अनूप बिनेश का बेनिमीडर था। बता दें कि बेनीमीडर उस व्यक्ति को कहते हैं जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति ट्रांसफर की जाती है।

Tags:    

Similar News