Cyclone Biporjoy: बस 4 घंटे बाद कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', कई राज्यों में अलर्ट
Cyclone Biporjoy: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि 'बिपारजॉय' के अगले 4 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पोरबंदर से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 11 जून की तड़के पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक 'अत्यंत गंभीर' चक्रवाती तूफान आया था। अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।;
Cyclone Biporjoy: देश में एक बार फिर से चक्रवाती तूफान (cyclone storm) का खतरा मंडरा रहा है। इस बार बंगाल की खाड़ी नहीं, बल्कि अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' खतरनाक होता दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से 'बिपरजॉय' एक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। कई राज्यों में इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। चक्रवात से अगले पांच दिनों में गुजरात और आसपास के राज्यों में आंधी और तेज हवा चलने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, 'बिपारजॉय' के अगले 4 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पोरबंदर से लगभग 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 11 जून की तड़के पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक खतरनाक चक्रवाती तूफान आया था। आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, यह अगले कुछ घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हो जाएगा और 15 जून की दोपहर के आसपास बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पाकिस्तान और आसपास के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर पहुंच जाएगा।
तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा चक्रवाती तूफान
IMD ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (VSCS), 'बिपारजॉय' अक्षांश 17.4N और लंबी 67.3E, मुंबई के लगभग 600 किमी WSW, पोरबंदर के 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची के 830 किमी दक्षिण के पास केंद्रित है। 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र और कच्छ तट के पास पहुंचने की संभावना है। चक्रवात अगले पांच दिनों में गुजरात में आंधी और तेज हवा लाएगा क्योंकि इसके पोरबंदर तट से 200-300 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा, इसके बाद के तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। तूफान के कारण खराब मौसम और समुद्र की स्थिति अगले तीन-चार दिनों में हवा की गति को 135-145 किमी प्रति घंटे से 160 किमी प्रति घंटे तक ले जा सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है। दक्षिण-पश्चिमी राज्यों के लिए अगले पांच दिनों के लिए हवा की चेतावनी भी जारी की है।
कई राज्यों में अलर्ट जारी
चक्रवात 'बिपारजॉय' के मद्देनजर भारी बारिश की आशंका वाले केरल के आठ जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। महाराष्ट्र अलर्ट पर है। मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चलने की संभावना है और इस दौरान समुद्र उबड़-खाबड़ रहेगा। गुजरात में भी चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में भारी बारिश हुई, जिससे कई घर गिर गए और कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 145 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Cyclone Biporjoy: अगले 24 घंटे में कहर बरपाएगा बिपरजॉय, IMD का हाई अलर्ट, यहां दिखेगा असर