Bird Flu: बर्ड फ्लू पर केंद्र का आदेश जारी, दिल्ली के डीडीए पार्कों में अब तक 27 बत्तखों और 91 कौवों की मौत
केंद्र सरकार ने रविवार को बर्ड फ्लू पर आदेश जारी करते हुए चिड़ियाघर प्रबंधनों को रोज रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।;
Bird Flu: देश में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू का आतंक नजर आ रहा है। केंद्र सरकार ने रविवार को बर्ड फ्लू पर आदेश जारी करते हुए चिड़ियाघर प्रबंधनों को रोज रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान जैसे राज्यों में बर्ड फ्लू का असर ज्यादा दिख रहा है।
केंद्र सरकार ने विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को आदेश जारी करते हुए कहा कि अब हर दिन बर्ड फ्लू की रिपोर्ट दें। जब तक बर्ड फ्लू पर काबू नहीं पा लिया जाता है तब तक रिपोर्ट भेजनी होगी। देश भर में करीब 1,200 पक्षियों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजनी होगी।