Rajya Sabha Election: ओडिशा में राज्यसभा चुनाव के लिए BJD ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें यहां

राज्यसभा चुनावों की तारीख की घोषणा करने के बाद बीजू जनता दल ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।;

Update: 2022-05-29 08:06 GMT

चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनावों की तारीख की घोषणा करने के बाद बीजू जनता दल ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस बार भी सस्मीता पात्रा को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बीजेडी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में इन नामों को जारी किया है।

बीजू जनता दल ने प्रेस रिलीज कर कहा कि बीजू जनता दल के सप्रीमो नवीन पटनायक ने ओडिशा में राज्यसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।




नामांकित उम्मीदवारों में वरिष्ठ नेता सस्मित पात्रा, मानस मंगराज, सुलता देव और निरंजन बिशी का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि राज्यसभा के 3 सांसदों एन. भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य और सस्मित पात्रा का कार्यकाल 1 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।

बता दें कि पार्टी ने दूसरी बार सस्मीत पात्रा को उच्च सदन भेज रही है जबकि तीन दूसरे नेता पहली बार संसद के उच्च सदन में बतौर सदस्य जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए अब मतदान 10 जून को होगा। 9 बजे से 4 बजे के बीच वोटिंग होगी। उसके बाद परिणामों की घोषणा भी एक घंटे बाद यानी 5 बजे होगी। इस बीच, राज्यसभा उपचुनाव 13 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे होगी। 

Tags:    

Similar News