Lok Sabha Election: आदिवासी, ओबीसी और ब्राह्मण... मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत के बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी भी शुरू कर दी है।;

Update: 2023-12-12 12:24 GMT

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत के बाद तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया, जबकि छत्तीसगढ़ की कमान विष्णु देव साय को सौंपी है। वहीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल शर्मा को चुना गया है। ऐसे में बीजेपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा का एजेंडा भी साफ कर दिया है। इन तीनों राज्यों में मध्य प्रदेश में ओबीसी, छत्तीसगढ़ में आदिवासी और राजस्थान में ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला है।

जानकारों की मानें, तो बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तीन राज्यों के मुखियाओं के ऐलान से यह साफ देखा जा सकता है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के साथ-साथ 2024 के लिए सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश भी है। इसके साथ पार्टी ने इन राज्यों में जातिगत समीकरण बैठाने की भी कोशिश की है। इसके अलावा बीजेपी कांग्रेस को चारों खाने चित करने की भी कोशिश करेगी।

मध्य प्रदेश में मोहन यादव को कमान

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान को साइड कर इस बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। राज्य में कांग्रेस लगातार ओबीसी का मुद्दा उठा रही थी, ऐसे में बीजेपी ने मोहन यादव को मुखिया बनाकर कांग्रेस दोहरा वार किया है। इसके अलावा पार्टी ने ओबीसी वोट भी साधने की कोशिश की है, क्योंकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में ओबीसी वोट काफी अहम माना जाता है।

राजस्थान में भजनलाल शर्मा को बनाया मुखिया

बीजेपी ने राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। राज्य में 89 प्रतिशत हिंदू आबादी है, जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 18 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 13 प्रतिशत के करीब है। वहीं, ब्राह्मणों की जनसंख्या सात प्रतिशत के करीब है। ऐसे में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुखिया बनाकर ब्राह्मण वोटर्स को साधने की कोशिश की है। जिसका फायदा आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले।

विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक तिहाई आबादी आदिवासी है। ऐसे में बीजेपी ने राज्य में आदिवासी चेहरा लाकर यहां अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News