भाजपा ने अपने सभी सांसदों को भेजा संदेश, कल सदन में जरूर रहें उपस्थित
बीजेपी ने अपने सभी राजयसभा सांसदों को कहा कि सरकार कल यानी 11 फरवरी को एक महत्वर्पूण विधायी कार्य लेकर आ रही है जिसे लेकर संसद में बहस होगी और इसे पास किया जाएगा। बीजेपी ने अपने सभी राज्य सभा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए कहा है;
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को कल सदन में उपस्थित रहने को को लेकर पत्र लिखा है। बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए थ्री व्हिप लाइन जारी कर कहा कि कल सदन में जरूर उपस्थित रहे और सरकार के स्टैंड का पूरा समर्थन करे।
सभी राज्यसभा सांसदों को भेजे लेटर में कहा गया है कि सरकार कल यानी 11 फरवरी को एक महत्वर्पूण विधायी कार्य लेकर आ रही है जिसे लेकर संसद में बहस होगी और इसे पास किया जाएगा। बीजेपी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए कहा है और इसपर सरकार के साथ खड़े रहने और समर्थन करने को कहा है।
BJP's letter states 'All BJP MPs of Rajya Sabha are informed that some very important Legislative work will be brought to the House on Tuesday, 11th February 2020, to be discussed and to be passed'. https://t.co/kQ03pFZ69k
— ANI (@ANI) February 10, 2020
31 जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र का कल यानी 11 फरवरी को आखिरी दिन है। इस पर सवाल ये उठता है कि कल बीजेपी में क्या बिल लाने वाली है जिसके लिए बीजेपी ने सभी राज्यसभा सांसदों को उपस्थित रहने के लिए बाकायदा पत्र लिखकर जानकारी दी है।