Meghalaya Election 2023: मेघालय में BJP ने NPP से तोड़ा गठबंधन, शाह बोले- सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
Meghalaya Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मेघालय विधानसभा चुनाव के चलते तुरा पहुंचे। जहां उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है।;
Meghalaya Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मेघालय विधानसभा चुनाव के चलते तुरा पहुंचे। जहां उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी NPP के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी मेघालय में विधानसभा की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
तुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया पार्टी मेघालय में सभी 60 विधानसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी। मेघालय के उत्तर तुरा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी यहां पर बहुत बड़ा दल बनकर उपस्थित होने वाली है। मेघालय के विधानसभा चुनाव में हम सभी 60 उम्मीदवार उतर रहे हैं और ये आशा है कि यहां पर बीजेपी एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेघालय में 50 सालों से भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में 2014-2023 तक मोदी जी के नेतृत्व में बहुत विकास हो रहा है, लेकिन दुख की बात है कि मेघालय तक ये विकास नहीं पहुंचा है। शाह ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी को एक मजबूत पार्टी बनाए तो हम मेघालय में भ्रष्टाचार को पूरी से खत्म कर देंगे।
शाह ने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण 2022-23 में यहां 1849 करोड़ रुपए घाटा था, वो इसलिए क्योंकि यहां पर भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए 6 हजार करोड़ रुपए के बजट के साथ पीएम-डिवाइन योजना शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर राज्य में सरकार बनती है तो इस योजना का सबसे बड़ा लाभ हम मेघालय को देंगे।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसके खाते में सिर्फ 2 सीटें ही आई थी। वहीं, कांग्रेस ने यहां 21 सीटें अपने नाम की थी। जबकि एनपीपी ने 20 सीटें हासिल की थी और बीजेपी ने एनपीपी के साथ गठबंधन कर सत्ता हासिल कर ली थी, लेकिन इस बार बीजेपी और एनपीपी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।