तेलंगाना भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने PFI पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जानें पूरा मामला
निजामाबाद पुलिस ने बुधवार को सहदुल्लाह के घर पर छापेमारी कर पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं शेख सदुल्लाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया।;
तेलंगाना (Telangana) भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव (BJP Chief Spokesperson Krishna Sagar Rao) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI- पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कृष्णा सागर राव ने निजामाबाद में पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद ये मांग की है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा है कि कट्टरपंथी संगठन (Fundamentalist Organization) पर प्रतिबंध लगाओ।
पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार
निजामाबाद पुलिस ने बुधवार को सहदुल्लाह के घर पर छापेमारी कर पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं शेख सदुल्लाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों पीएफआई के कार्यकर्ता एक अन्य कार्यकर्ता अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किए जाने के बाद की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा कर रहे थे। पुलिस ने पीएफआई से जुड़े अब्दुल कादिर के घर पर छापेमारी कर उसे चार जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, कादिर को मार्शल आर्ट, कराटे और कुंग फू में महारत हासिल है। कादिर पिछले छह महीनों से लगभग 200 पार्टी सदस्यों को प्रशिक्षण दे रहा था।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने कादिर के घर से किताबें बरामद कीं। जिनमें राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का जिक्र था। पुलिस उपायुक्त रवींद्र बाबू ने कहा, जांच के दौरान अब्दुल कादिर ने खुलासा किया कि पीएफआई का मुख्य उद्देश्य सर्विस प्रोग्राम को अंजाम देना और निर्दोष एवं एक्टिव मुस्लिम युवाओं का चयन करना है ताकि उनमें हिंदू विरोधी विचारधारा पैदा हो सके। फिर उन्हें हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, खासकर शारीरिक प्रशिक्षण आदि। अब्दुल कादिर ने कबूल किया था कि शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ इसी तरह की कार्यशालाएं पीएफआई द्वारा निजामाबाद में कहीं और आयोजित की जा रही हैं।