भाजपा का बड़ा ऐलान, सुशील कुमार मोदी को बिहार से राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार बनाया

भाजपा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा की इस एक सीट पर चुनाव आयोग तैयारी कर चुका है और इस पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा।;

Update: 2020-11-27 14:57 GMT

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट के लिए भाजपा ने अपने उम्‍मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा की इस एक सीट पर चुनाव आयोग तैयारी कर चुका है और इस पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोजपा नेता रामविलास पासवान को भाजपा और जेडीयू के सहयोग से साल 2019 में निर्विरोध चुना गया था। इस सीट का कार्यकाल 2 अप्रैल साल 2024 में खत्म हो रहा है। 



उपचुनाव का कार्यक्रम 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 14 दिसंबर 2020 को वोटिंग होगी। चुनाव के लिए पहले 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। जबकि, 4 दिसंबर को स्क्रूटनी की तारीख तय की गई है। उम्मीदवार 7 दिसंबर तक अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बाद चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News