Rahul Gandhi : राहुल के इस्तीफे के बाद नेताओं ने की बयानबाजी, जानें किसने क्या कहा...
राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है। कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टीयों के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के इस्तीफा पर बयान दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने भले ही पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वे हमेशा हमारे लीडर के रूप में रहेंगे।;
राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है। कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टीयों के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी के इस्तीफा पर बयान दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने भले ही पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वे हमेशा हमारे लीडर के रूप में रहेंगे। सोनिया गांधी भी पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वे हमेशा पार्टी का नेतृत्व करती हैं। हालांकि स्वाभाविक रूप से पार्टी के साथ उनके खड़े रहने से पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास, स्नेह, बना रहेगा।
Salman Khurshid,Congress on R Gandhi: He left office of party president, he doesn't cease to be our leader.Sonia Gandhi isn't president anymore but she remains our leader. By way of natural standing they'll continue to have admiration,affection,confidence of party workers in them pic.twitter.com/4rCs67jsOn
— ANI (@ANI) July 3, 2019
वहीं भाजपा नेता नलीन कोहली ने कहा है कि वह राहुल के ऊपर है कि वे अध्यक्ष पद पर बने रहें या इस्तीफा दे दें। भारत में दो तरह की पार्टियां हैं एक भाजपा की तरह जो लोकतंत्र द्वारा चलाई जाती है। दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसे परिवार के द्वारा चलाया जाता है। तो यह उन्हें तय करना है, हमारी कोई भूमिका नहीं है।
Nalin Kohli,BJP on Rahul Gandhi's resignation: It is upto him whether he continues or resigns.There are 2 types of parties, one like the BJP which is run by democracy, on the other hand you have family driven parties like the Congress. So it is for them to decide, we have no role pic.twitter.com/FsPN7C0gfO
— ANI (@ANI) July 3, 2019
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सहयोगी पार्टी रह चुकी नेशनल कांफ्रेंस के चेयरमैन फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि मुबारक हो, कि वह अपने फैसले के साथ खड़े थे। वह युवा हैं, वह भविष्य में फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं। वे हमेशा इस पद के लिए किसी और को चाहते थे। मैं उनकी हार पर कुछ नहीं कह सकता, मुझे लगता है कि वह अब पार्टी बनाने की दिशा में काम करेंगे।
Farooq Abdullah on resignation of Rahul Gandhi: Mubarak Ho, that he stood by his decision. He's young, he can become president again in future. He had always wanted someone else in that position, I can't say that defeat did this. I think he'll now work towards building the party. pic.twitter.com/LusXeFHLBS
— ANI (@ANI) July 3, 2019
बता दें कि आज यानी बुधवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर चार पेज का एक इस्तीफा पत्र शेयर किया है जिसमें उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही है। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद से ही जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के पद से इस्तीफा देने की बात करते रहे, लेकिन पार्टी ने उनके इस्तीफे को हमेशा अस्वीकार किया। बाद में उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App