संजय राउत के बयान पर बीजेपी नेता आशीष शेलार का पलटवार, बोले- टीपू सुल्तान के समर्थक पहले....
चलते गाड़ी पर चढ़ने का काम शिवसेना ने जरूर किया होगा। लेकिन वंदनीय शिवसेना प्रमुख हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरेजी की शिवसेना अलग थी और आजकी सेना अलग है!;
शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हिंदुत्व पर इतिहास की याद दिलाई। अब शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने पलटवार किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार प्रसार औऱ निर्माण ये राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने 1940 में किया। शिवसेना का तब जन्म भी नहीं हुआ था।
देश और दुनिया में हिंदुत्व के नाम से लोगों को इकट्ठा करना और हिदुस्तान में हर उस व्यक्ति में अपने इतिहास, संस्कृति और संस्कार का परिचय कराने का काम ये राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और संघ परिवार का किया हुआ काम है। चलते गाड़ी पर चढ़ने का काम शिवसेना ने जरूर किया होगा। लेकिन वंदनीय शिवसेना प्रमुख हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरेजी की शिवसेना अलग थी और आजकी सेना अलग है!
वंदनीय शिवसेना प्रमुख हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरेजी की शिवसेना अलग थी और आजकी सेना अलग है! @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra @ChDadaPatil pic.twitter.com/WGJr2tBtBW
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) January 25, 2022
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपने इतिहास का, अपने संस्कृति का अपने मिट्टी का, जब पूरा इतिहास भूलकर सत्ता के लिए शरण जाना। इसका अगर चित्र देखना है तो महा विकास अघाड़ी के ठाकरे सरकार के इस कार्यक्रम को देखना चाहिए। टीपू सुल्तान नाम के आक्रमक ने जो हिंदुस्तान पर आक्रमण किया। उस टीपू सुल्तान के नाम से माननीय उद्धव ठाकरे जी के सरकार में ही बैठे हुए एक मंत्री का एक वास्तु निर्माण करना और उसके ऊपर उद्धव ठाकरे जी की शिवसेना ने चुप्पी साध लेना। अपने आप में ये दोगलापन और ढोंगीपन ये शिवसेना का है और इस प्रकार के कार्यक्रम का हम विरोध करते हैं।
जो मंत्री नहीं चाहते थे कि याकूब मेमन को फांसी दी जाए, वह अब टीपू सुल्तान के नाम पर एक इमारत बना रहे हैं। @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/uAGwmtQOzH
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) January 25, 2022
संजय राउन ने दिया था ये बयान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर देश में चुनाव लड़ने वाली कोई पार्टी थी तो वो शिवसेना पार्टी थी। भाजपा के नए नेताओं (नव हिंदुत्ववादी) को इतिहास की जानकारी नहीं है, किसी ने उनके इतिहास के पन्ने फाड़ दिए हैं। लेकिन हम समय-समय पर उन्हें जानकारी देंगे। वहीं इससे पहले भी सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया था।