धारा 370 व सीएए वापिस कराने के प्रयास में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे वे: डॉ संजय जयसवाल
बख्तियारपुर किसान सम्मेलन: भाजपा नेता डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि वे नये कृषि कानूनों को वापस लेने को इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि वे चाहते हैं कि इसी बहाने धारा 370 व सीएए वापिस हो।;
बख्तियारपुर से रविवार को भाजपा ने किसानों के सम्मेलन बुलाये जाने की शुरुआत कर दी है। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को पटना के बख्तियारपुर में किसानों का सम्मेलन संबोधित करके इसकी शुरुआत कर दी।
बख्तियारपुर किसान सम्मेलन को आज बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने भी संबोधित किया। जहां बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि वे कानून वापस लेने को इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि वे चाहते हैं कि इसी बहाने धारा 370 और सीएए (CAA) वापिस हो। ये सब वही हैं जिन्होंने इस देश में नफरत की फसल बोई है। सारे लेफ्टिस्ट और अर्बन नक्सल आज किसानों के नाम पर अपनी उसी फसल की पैदावार फिर से खड़ी करना चाहते हैं।
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने किसान सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जिस स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट उनके समय में आई थी 6 साल उसे क्यों दबाकर रखा गया? संजय जयसवाल ने राहुल गांधी से पूछा कि क्यों कांग्रेस ने 60 सालों में एक रूपया भी किसानों को नहीं दिया।