कैलाश विजयवर्गीय ने CM नीतीश का बताया अमेरिकी लड़कियों जैसा हाल, कहा- एक बाद एक...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरूवार को अजीबोगरीब बयान दिया है।;

Update: 2022-08-18 16:14 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरूवार को अजीबोगरीब बयान दिया है।

विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिका में लड़कियां जिस तरह से अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) बदलती हैं, वही हाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था, तब एक शख्स ने कहा कि हमारे यहां ऐसा होता है, अमेरिकी लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। यही हाल बिहार के मुख्यमंत्री का भी है. वे कब किससेहाथ मिला ले, कब किसका हाथ छोड़ दे कुछ पता नहीं है।

गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार की जदयू (JDU) ने एनडीए से गठबंधन तोड़कर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ राज्य में नई सरकार बनाई है। जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान विजयवर्गीय ने बीजेपी संसदीय बोर्ड परिवर्तन पर कहा कि अभी मैं पश्चिम बंगाल का प्रभारी हूं और किसी ने गलत खबर फैलाई है।

इसी के साथ उन्होंने भाजपा संसदीय बोर्ड में बदलाव को लेकर कहा कि यह पार्टी की सामान्य प्रक्रिया है, जो लंबे समय से उस बोर्ड में थे, उन्हें हटा दिया गया है। इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के बारे में भी कई बातों का जिक्र किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में बीजेपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

वहीं कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सत्यनारायण जटिया को संसदीय बोर्ड में शामिल किए जानें पर कहा कि वह बेहद साधारण इंसान हैं। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार पार्षद बना तो सत्यनारायण जटिया (Satyanarayan Jatiya) ने मेरे लिए साइकिल पर प्रचार किया था।

Tags:    

Similar News