भाजपा नेत्री Sonali Phogat मर्डर केस के आरोपित सुखविंदर को मिली जमानत
Sonali Phogat Murder Case: भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर केस में आरोपित सुखविंदर (Sukhwinder) को जमानत मिल गई है।;
Sonali Phogat Murder Case: भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर केस में आरोपित सुखविंदर (Sukhwinder) को जमानत मिल गई है। बुधवार को गोवा हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर की। सुखविंदर जेल से लगभग नौ माह बाद रिहा होगा।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई (CBI) और सुखविंदर के वकीलों के बीच बहस हुई। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच बहस मंगलवार को हुई थी परंतु बहस पूरी न होने के चलते बुधवार को फिर से मामले पर सुनवाई हुई। सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दांगी ने बताया कि उसे जमानत मिल गई है। जमानत की शर्तें क्या होंगी, वह ऑर्डर मिलने के बाद ही बताया जा सकेगा। इससे पहले सुखविंदर को ड्रग्स केस में जमानत मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें:- Sonali Phogat Murder Case : सोनाली फोगाट के माता-पिता बोले- आरोपियों को फांसी की सजा मिले
इससे पहले उसकी जमानत सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है। दांगी के अनुसार, सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है, लेकिन उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है।
सोनाली मर्डर केस में सीबीआई ने 22 नवंबर को गोवा की अदालत में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। यह चार्जशीट गोवा के मापूसा कोर्ट में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई। सुधीर और सुखविंदर कोलवेल जेल में हैं। दोनों के खिलाफ 2500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। इसमें दोनों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड हैं। सीबीआई ने गोवा पुलिस के सभी दस्तावेजों को एग्जामिन भी किया है।
सोनाली फोगाट का पिछले वर्ष 22-23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था। उस समय गोवा में उसके साथ उसका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर था। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रोपर्टी हड़पना चाहता है, इसलिए उसने सोनाली को ड्रग्स देकर हत्या की है। आरोप था कि उसे जबरन ड्रग्स दिया गया है। दोनों ही ये ड्रग्स खरीदकर लाए थे। सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।